चित्रकूट मंदाकनी नदी में मिली बुलन्दशहर की महिला की लाश
सतना चित्रकूट में एक बार फिर मिला युवती का शव,कि मंदाकिनी नदी में युवती का उतराता हुआ शव मिला स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस, नयागांव थाना क्षेत्र के जानकीकुंड ओशो आश्रम के पास चक्की घाट में मंदाकिनी नदी में पड़ा मिला युवती का शव, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और मध्यप्रदेश के सतना जिले के बॉर्डर क्षेत्र में विगत 1 वर्ष के अंतराल कई महिलाओं के कंकाल, और शव बरामद हुए हैं। मृतका की शिनाख्त, अनीता यादव पिता फीरथ यादव उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की निवासी थी, चित्रकूट घूमने आए साथियों से बिछड़ गई थी, परिजनों के साथ चित्रकूट आई थी दर्शन को पटेल धर्मशाला में रुके थे साथी श्रद्धालु नयागांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे।