प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक 10/11/.2021 समय करीब दोपहर 1:15 बजे एक 18 वर्षीय व्यक्ति को ट्रेन से कटने से हुई मृत्यु हो गई है
घटना प्रतापगढ़ थाना कोतवाल नगर क्षेत्र के अंतर्गत चिलबिला के गोड़े गांव का हैं
गांव के लखनऊ लाइन के पास 18 वर्षीय सैफ अली $/० ऑफ साजन अली लाइन पर बैठा था अचानक ट्रेन से कटाने से मृत्यु हो गयी है
मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस सूचित किया
मौके पर पहुंचे जी०आर ०पी ० पुलिस और चिलबिला चौकी इंचार्ज दीनदयाल यादव उनके सिपाही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है