हरदोई:शाहाबाद ब्लॉक के रॉयल मैरिज लॉन में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 26 जोड़े अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे। जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ, क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी व ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ने नव दंपतियों को विवाह उपहार सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र भेंट कर उनके उज्ज्वल वैवाहिक भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की उक्त लाभकारी योजना पर प्रमुखता से प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत करीब 26 जोड़ों ने पूर्व में अपना विवाह कराने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया था। शनिवार को शाहाबाद के महुआ टोला स्थित रॉयल मैरिज लॉन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 13 जोड़े शाहाबाद ब्लॉक व 13 जोड़े टोंडरपुर के रॉयल मैरिज लॉन में दोनों ब्लॉकों के 26 जोड़ों के विवाह कराए गए।
युवकों ने अग्नि के सात फेरे लेकर अपनी पत्नियों की मांग में सिंदूर भरा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रजनी तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने नव दंपतियों को उपहार सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में बीडीओ सुधीर कुमार, ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा, समाज कल्याण विभाग के एडीओ अधिकारी आदि मौजूद रहे।