सासनी- 7 नवंबर। कस्बा के मोहल्ला कुम्हरियान में दो पक्षों मे आपसी कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक किशोर घायल हो गया। जिसका उपचार सीएचसी में कराया है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला कुम्हरियान में आपसी कहासुनी को लेकर पहले तो मुंहवाद हुआ फिर दोनों ओर से लात घूंसे चले, थोडी ही देर में दोनों ओर से लाठी डंडे निकल आए और इस बीच किशोर अंशु पुत्र सुशील कुमार को सिर में डंडा लग गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। उधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर झगडा कर रहे लोग भाग जाने में कामयाब हो गये। पुलिस झगडा करने वाले लोगों के प्रति कार्रवाई में जुटी है।
