अंतू/प्रतापगढ़
गेहूं चोरी कर बेचने जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा। चोरी करने आए युवक को ग्रामीणों ने 3 बोरी गेहूं के साथ रंगे हाथों पकड़ा। लेकिन दूसरे साथी गेहूं लेकर फरार हो गए।जिसमें से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा। ग्रामीणों की माने तो किसी के बुलाने पर चोरी करने आया था युवक। अपने आपको चिलबिला निवासी बता रहा है युवक। आज सुबह 5:00 बजे का मामला है। पकड़ा गया युवक अपना नाम गोपाल बता रहा है और कह रहा है कि किसी की सूचना पर मैं चोरी करने आया था। हालांकि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। मामला अंतू थाना क्षेत्र के गौर बारी बाजार का है।
