सासनी- 10 नवंबर। के एल जैन इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन विद्यालय अनुशासन को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं। इस बार भी उन्होनंे सरकारी छुट्टी होने के बावजूद विद्यालय खोलकर छात्र एवं शिक्षकों को बुला लिया। और शिक्षण कार्र शुरू करा दिया। इसकी जानकारी जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों को हुई तो अवकाश के दिन विद्यालय बंद कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में छठ पूजा पर्व के मौके पर सभी विद्यालयों को अवकाशके आदेश दिए। मगर डा. दीपक जैन ने इन आदेशों को ताक पर रखते हुए विद्यालय को पूर्ववत खोलने के आदेश दे दिए। जिसे लेकर शिक्षक और विद्यार्थी कालेज पहुंच गये। इसकी भनक जैसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हुई तो परिषद के कार्रकर्ता और पदाधिकारी कालेज पहुंच गये और कालेज में बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए कालेज बंद कराने की मांग करने लगे। कार्रकर्ताओं की उग्रता को देखते हुए प्रधानाचार्य को विद्यालय बंद करना ही पडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार किसी भी विद्यार्थी के प्रति किए जाने वाले अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। परिषद के कार्रकर्ताओं ने प्रधानाचार्य को इसके लिए एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में रोहित माहौर, अंशुल कुशवाहा, दीपेश गुप्ता, लक्ष, अभि त्रिवेदी, विनीत, ब्रजेश रावत, शैलेन्द्र रावत, संस्कार, गोपाल शर्मा, समीर हुसैन, अभिषेक शर्मा, आदि मौजूद थे।
