सासनी- 10 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बीरनगर में एक महिला ने अपने ही गावं के युवक पर दुधारू भैंस को विषाक्त देकर मारने का अरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
बुधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए पप्पी देवी पत्नी बांसगोपाल निवासी गांव वीर नगर ने कहा है कि युवक ने उसकी भैंस को चारे के साथ विषाक्त दे दिया। जिससे उसकी भैंस मर गई।भैंस की कीमत करीब 70 हजार बताई है। तहरीर के आधार पर पुलिस गांव पहुंची और पशु चिकित्सक डॉक्टर सौरभ गुप्ता द्वारा भैंस का पोस्टमार्टम कराया। वहीं डॉ सौरभ गुप्ता ने बताया कि दुधारू मवेशी का विसरा जांच हेतु पोस्टमार्टम करके आगरा भिजवाया जाएगा, जिससे भैंस की मौत का सही पता चल सकेगा।
