हरदोई। अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी द्वारा आज धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम क्रय संस्था पीसीएफ के क्रय केन्द्र शुक्लापुर मण्डी हब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी शैलेन्द्र सिंह उपस्थित मिले, निरीक्षण के समय केन्द्र पर तौल चल रही थी। केन्द्र पर अब तक 18 कुंतल की खरीद की गई है। इसके बाद पी0सी0यू0 के क्रय केन्द्र डीसीएफ का निरीक्षण किया गया क्रय केन्द्र प्रभारी निशान्त कुमार क्रय केन्द्र पर उपस्थित मिले क्रय केन्द्र पर अब तक 120.80 कुंतल की खरीद हो चुकी है। धान विक्रय करने वाले कृषक नरेन्द्र कुमार से मोबाईल नंबर पर बात की गई, कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा 76 कुंतल धान क्रय केन्द्र पर बेचा गया है। निरीक्षण के समय केन्द्र पर तौल नहीं चल रही थी।
एडीएम ने तौल होने के सम्बन्ध मे सहायक आयुक्त एव सहायक निबंधक सहकारिता का निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों केन्द्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं। उन्होंने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि कृषकों से सम्पर्क करते हुये धान खरीद मे प्रगति लाए, कृषकों से सम्पर्क करते हुये उनका विवरण सम्पर्क रजिस्टर में नोट करें व कृषकों को समय देकर कृषकों को क्रय केन्द्र पर धान विक्रय हेतु आमंत्रित करें। तथा कृषकों का मोबाइल नम्बर रजिस्टर पर जरूर नोट करें।
उन्होंने कहा कि कृषक को बेवजह परेशान न किया जाए, यदि इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। क्रय केन्द्रो पर समस्त आवश्यक प्रपत्र, अभिलेख अद्यतन रखें। क्रय केन्द्रो को आवंटित 300 कुंतल की क्षमता का शत-प्रतिशत प्रयोग करते हुए कृषको को लाभान्वित करें, कृषकों से अच्छा व्यवहार करें। क्रय केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाए पूर्ण रखने के साथ क्रय केन्द्रों पर उपस्थिति बनाये रखे तथा जिला स्तरीय अधिकारी व उच्चाधिकारी धान खरीद की समीक्षा हेतु भ्रमणशील रहकर क्रय केन्द्रो का निरीक्षण करेंगे, केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाए पूर्ण रखें व इस बात को सुनिश्चित करें कि केन्द्र पर तौल सतत होती रहे। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय व प्रबंधक पीपीयू राम समुझ वर्मा मौजूद रहे।
