हरदोई: अपर जिला अधिकारी ने डेंगू के मरीजों के इलाके में किया निरीक्षण, जिला मलेरिया अधिकारी व नगर पालिका की टीम के साथ रेलवेगंज व आवास विकास कॉलोनी का निरीक्षण किया, जहां डेंगू के मरीज निकल रहे है उन घरों के मरीजों से बात की गयी, तथा पानी को देखा गया कि आखिर उन्हें डेंगू किस कारण हो रहा है, एडीएम वंदना त्रिवेदी ने वहां की साफ -सफाई व लोगों से बात की और जागरुक भी किया, तथा नगर पालिका को निर्देशित किया कि दवाई का छिड़काव कई बार कराये जिससे किसी को भी डेंगू न हो पाए,
अपर जिला अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि पानी का बदलाव करते रहे, एक स्थान पर दो दिन से ज्यादा पानी न रखें, क्योंकि डेंगू का जो मच्छर है वह साफ पानी और छाया में पनपता है, कहा कि आपके घरों फ्रिज के नीचे कूलर में पानी हो तो कृपया तत्काल निकाल दे, जिससे डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से जनपदवासियों को छुटकारा मिल सकें.
