हरदोई। खाद लेने को लगी किसानों की लंबी- लंबी कतारें, खाद लेने को लेकर परेशान नजर आ रहे किसान, किसानों को खाली हाँथ वापस जाना पड़ रहा घर, आलू व गेहूं की फसल बोने के लिए परेशान किसान, हवा-हवाई साबित हो रहे सरकारी दावे, कतारों में लगे किसान कर रहे खाद का इंतजार, अहिरोरी के बम्हनाखेड़ा में खाद के लिए लगी लंबी कतारें।
