चारभुजा नाथ मंदिर की जमीन पर से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
मड़ावदा अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ग्राम मड़ावदा में देखने को मिली श्री चारभुजा नाथ मंदिर के मंदिर की खाली जमीन पर गांव के राधेश्याम पिता बगदीराम पाटीदार ने अतिक्रमण कर रखा था जिसे न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पूर्व में भी दिनांक 17 फरवरी 2020 को तत्कालीन तहसीलदार शिवकांत पांडे ने अतिक्रमण हटवाया था। परंतु उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा दोबारा मंदिर की खाली जगह पर अतिक्रमण कर लिया था जिसे सोमवार के दिन हटाया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे थे। लोगो ने बताया अतिक्रमण करने से मंदिर पर होने वाले धार्मीक आयोजन करने में परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की थी। साथ ही दबंगो द्वारा किए गए कब्जे को हटाएं जाने की मांग भी की थी। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बताया था की मंदिर के सामने कई सालों से खाली जमीन(बाडा) था। इस पर राधेश्याम ने 10 वर्ष से कब्जा कर रखा था। व लंबे समय से मंदिर की जमीन पर कब्जा कर कच्चा मकान बनाने की शिकायत की जा रही थी। सोमवार को तहसीलदार मधु नायक के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक रघुनाथ मचार, पटवारी नकुल पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर नपती के बाद शासकीय जमीन पर हो रहे कब्जे को जेसीबी मशीन से हटवा कर गेट पर ताला लगाया और चाबी समितीयों के लोगो को सोपी गई। इस मौके पर रामनारायण शर्मा, सचिव जितेन्द्र जोशी, हरीश मेहता, मंदिर पुजारी राजेन्द्र व्यास, कोटवार ईश्वरलाल मालवीय, जालमसिंह सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
चाबी समिती सदस्य को सोंपते हुए।