हरदोई। मल्लावां इलाके में दस दिन पूर्व एक किशोरी का शव लटकता मिला था। जिसकी पहचान जयराम पुरवा निवासी सुषमा के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। अंतिम संस्कार के बाद पीड़ित पिता ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताते हुए डीएम और एसपी को प्रार्थना दिया था। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


बताते चले कि मल्लावां थाना क्षेत्र के जयराम पुरवा निवासी 15वर्षीय किशोरी का शव लोकैया पुरवा के खेतों में लटकता मिला था। जिसकी पहचान राजबहादुर की पुत्री सुषमा के रूप में हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की। जिसमें लोनार गांव के अक्षय पुत्र सियाराम और तीन अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध डीएम और एसपी को प्रार्थना देकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिसके बाद किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से नाराज दर्जनों ने ग्रामीणों ने महिलाओं समेत थाने पर प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग। जिसमें पुलिस ने सभी ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया था। जिसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम शव निकलवाने के लिए पहुंचे। इस पर परिजन आक्रोशित हो गए और दूसरे जिले के पैनल से पोस्टमार्टम पर अड़ गए। काफी देर समझाने के बाद पुलिस प्रशासन ने देर रात शव को बाहर निकलवाया। किशोरी के शव को निकलवाते समय उसके पिता की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजनों ने डीएम को पत्र देकर रेप और हत्या की आशंका जताई थी। जिसमें जिलाधिकारी के आदेश पर शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।