हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन के निर्देशानुसार किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत रबी 2021-22 में प्रथम मॉड्यूल 01-02 नवम्बर तथा द्वितीय मॉड्यूल 11 एवं 12 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आप ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला में ग्राम स्तरीय कार्मिकों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें ताकि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कार्यकर्ताओं को किसान पाठशाला में उपस्थित होकर जानकारी दें।
