हरदोई: धर्मशाला रोड स्थित क्षत्रिय भवन में आयोजित विजयदशमी पर्व का शुभारंभ, संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के हित के लिए हवन पूजन व भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ, इसके पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण वास्तु पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद हरदोई ईकाई का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिलेश सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, तथा उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि ऐसा जानकारी में आया है कि हरदोई में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई बहुत ही मेहनत व लगन के साथ कार्य कर रही हैं उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पूरी टीम को बधाई व अपनी शुभकामनाएं भी दीं। जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जिले के हरदोई क्षत्रिय महासभा व मुख्य अतिथि श्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन व पत्रकार भाइयों के हित में वे हर संभव प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह,अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे, क्षत्रिय महासभा में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।
