जिला – गौरेला पेंड्रा मरवाही
यहां पर बताते चलें कि पूरा मामला मरवाही ,ग्राम पंचायत करहन्नी निवासी हेमराज पिता सुपेत सिंह उम्र लगभग 31 वर्ष जोकि दिनांक 25/8/2021 को अपने पोल्ट्री व्यवसाय से संबंधित कार्य हेतु मोटरसाइकिल पर सवार होकर करहनी से मरवाही आ रहा था, जिसका लोहारी चल चली मोड़ के आगे पुल के पास बैल से टकराकर दुर्घटना हो गया था जिस पर वह बैल का सींग लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे मरवाही 108 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारी ईएमटी गणेश्वर प्रसादऔर पायलट जितेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा मरवाही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था उसके पश्चात गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। जिसके पास से उक्त घटना के दौरान रुपए 3000 एंबुलेंस कर्मचारियों को प्राप्त हुए थे जिसे एंबुलेंस कर्मचारियों ने संभाल कर एंबुलेंस में ही रखा हुआ था परिजनों की अनुपस्थिति एवं कार्य में व्यस्तता की वजह तथा परिजनों से संपर्क ना होने को पाने की वजह से उक्त राशि ambulance मैं ही पड़ा रह गया था ध्यान में आने पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने किसी तरह उनके परिजनों का संपर्क नंबर लिया और उनसे संपर्क कर पैसों की जानकारी दी जिसे दिनांक 10/ 10/ 2021को मरीज की पत्नी द्रोपदी बाई को बुलाकर थाना मरवाही में थाना प्रभारी श्री सिंह के समक्ष सौंप कर एंबुलेंस कर्मियों ने ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश की।
