हरदोई: अरवल पुलिस ने किसान से की मारपीट, आक्रोशित किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे, किसान सचिन की अरवल पुलिस ने की पिटाई, आक्रोशित कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने सभी किसानों से धरने में पहुंचने का किया आवाहन, भाकिमयू नेता प्रमोद सिंह खुद किसानों के साथ धरने पर बैठे, भाकिमयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने वीडियो जारी कर हरदोई प्रशासन को दी चेतावनी, हरदोई के सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील की, किसी भी समय धरना स्थल पहुंच सकते है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनीष यादव किसान नेताओं में रखते है एक अलग पहचान, भाकिमयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष है मनीष यादव, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह के आवाहन पर किसानों का धरना स्थल पर पहुंचना प्रारम्भ, कुछ ही देर में धरना स्थल पर पहुंच सकते है सैकड़ों किसान.
