हरदोई: अमरजीत अजमानी व जावेद खान के नेतृत्व में डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने ADM वंदना त्रिवेदी व ASP पूर्वी अनिल कुमार यादव से कार्यवाई की मांग की, तथा अवैध गुमटी व खोखा के अतिक्रमण भी हटाने की मांग की, एडीएम ने अतिक्रमण हटवाने व एएसपी ने सख्त कार्यवाई करने का आश्वासन दिया,
दरअसल पूरा मामला ये है कि अवैध गुमटी (खोखा) मालिक सी.एम. पांडेय ने डॉक्टर से मारपीट की, कार पार्क करने से नाराज आरोपी ने डॉक्टर कों गालिया देते हुए मारपीट की घटना कों दिया था अंजाम, जिला क्षय रोग केंद्र में तैनात है पीड़ित डॉक्टर प्रदीप कुमार, जिला अस्पताल आरआर कॉलेज के पास हुई मारपीट की वारदात, आरोपी ने पीड़ित डॉक्टर के अन्य साथियों से भी गाली -गलौज कर मारपीट की, तथा पत्थर कीचड़ चलाकर एवं बम से उडाने की धमकी देकर पीड़ित के वाहन कों छतिग्रस्त कर दिया था, जिससे पीड़ित के अधीन कर्मचारियों कों चोटे आई और पीड़ित कों मानसिक तथा आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की, जिला क्षय रोग अधिकारी अमरजीत अजमानी व पीएमडीटी जिला कोऑर्डिनेटर जावेद खान के नेतृत्व में एडीएम व एएसपी से मुलाक़ात कर डॉक्टरों ने ज्ञापन सौंपा, पुलिस ने आरोपी सीएम पांडेय कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड जिला अस्पताल गेट आरआर कॉलेज के पास पूरी घटना हुई, जिससे डॉक्टरों में भारी रोष व्याप्त है, मेडिकल कॉलेज बनने की वजह से टीबी विभाग का गेट आरआर इंटर कॉलेज के पास से है, पीड़ित डॉक्टर प्रदीप कुमार घर से ड्यूटी के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड आरआर कॉलेज के पास मारपीट की घटना हो गई, बचाने आये अन्य डॉक्टर के साथियों कों भी दबंग ने पीटा तथा जान से मारने की धमकी, हालांकि पुलिस ने घायल तीनों डॉक्टरों का मेडिकल कराया तथा आरोपी कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
