जिला-गौरेला पेंड्रा मरवाही
मरवाही के जनपद सदस्य आयुष मिश्रा व धनौली के उपसरपंच अजय तिवारी को मिला महामंत्री का दायित्व
जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह नहरेल ने दी शुभकामनाएँ

ज्ञात हो कि विगत दिवस रायपुर (सुंदर नगर) के तुलसी मंगलम भवन में हिन्दू जागरण मंच की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई ।संगठनात्मक दिशा-निर्देशों के पश्चात् प्रांतीय महामंत्री अवनीश दुबे ने जिला जीपीएम के महामंत्री के दायित्व हेतु मरवाही के जनपद सदस्य आयुष मिश्रा व ग्राम पंचायत धनौली के उपसरपंच अजय तिवारी (अधि.) के नाम की घोषणा की ।इस अवसर पर मरवाही के सरपंच व हिन्दू जागरण मंच जीपीएम के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह नहरेल ने दोनो महामंत्रियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं ।राज्य की वर्तमान परिस्थितयों में हिन्दुओं की हो रही प्रताड़ना व बढ़ते हुए धर्मांतरण को देखते हुए हिन्दू जागरण मंच ने युवा चेहरों को दायित्व प्रदान कर भरोसा जताया है ।