सासनी- 10 अक्टूबर। कस्बा के मोहल्ला अजीत नगर शक्ति केंद्र पर नवनिर्वाचित भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अर्चित गौतम का जोशीला स्वागत किया गयां सभी बूथ प्रमुख व युवा साथियों एवं बूथ प्रमुख पीयूष पाराशर ने अंग वस्त्र पहना कर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर जोशीला स्वागत कियां
इतवार को स्वागत समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अर्चित गौतम पूर्व मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मीडिया प्रमुख, आंदोलन प्रमुख, नगर मंत्री व जिले के जिला सहप्रमुख आदि दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। तथा अन्य कई समाज सेवी संगठनों से जुडकर सामाजिक कार्यों में अपना पूरा सहयोग दिया है। इस कारण उनका युवाओं से जुड़ाव ज्यादा रहा हैै। दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी मंडल धु्रव शर्मा व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह के द्वारा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री की जिम्मेदारी अर्चित गौतम को दी गई है। अर्चित गौतम ने कहा कि वह अपने पद की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे और पूर्व की भांति ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार करते रहेंगे। और कहा कि युवाओं को साथ लेकर वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचायेंगे। इस दौरान लव तौमर मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो, पीयूष पाराशर बूथ प्रमुख भाजपा, विवेक वार्ष्णेय, सचिन माहेश्वरी जी, नितिन गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता देवेश पचैरी आदि लोग मौजूद थे।
