हरदोई: लखनऊ -हरदोई मार्ग पर स्थित बघौली चौराहा चौकी का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया, जिसका उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बघौली हेमंत उपाध्याय के द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस चौकी में डामरीकरण चारों तरफ से बाउंड्री वाल,नया ऑफिस,टाइल,पत्थर,पुट्टी,पेंट,खेलने के लिए बैडमिंटन मैदान आदि की व्यवस्था की गई, जिसे देख कर अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी संजय सिंह की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह सीओ बघौली हेमंत उपाध्याय,थाना अध्यक्ष सोमपाल गंगवार,चौकी प्रभारी संजय सिंह की मौजूदगी में सबसे पहले अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी ऑफिस का उद्घाटन किया, उसके बाद क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए एएसपी ने कहा कि क्षेत्र की जनता पुलिस का सहयोग अगर इसी प्रकार से करती रहेंगी,तो अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसती रहेगी, एएसपी श्री सिंह ने कहा कि जनपद में मेरा यही प्रयास रहेगा कि सभी थानों में साफ सफाई और सुंदरता बनी रहे, जिससे आने वाले फरियादियों को स्वच्छ वतावरण मिलें, तथा पुलिसकर्मियों को कोई भी असुविधा व बीमारी का सामना ना करना पड़े, इस मौके पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान अजय प्रताप सिंह लोधी,जगदीप सिंह बन्नापुर,राजेश प्रधान अक्षरामाऊ,अब्दुल रफी,रामनारायन,ओमप्रकाश मिश्रा,बाबी पांडे,पिंकू सिंह,राजेंद्र गौतम,कोटेदार व गणमान्य लोग मौजूद रहे.
