सासनी- 10 नवंबर। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कोतवाली चैराहे के निकट एक ऑटो चालक ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर जुटी भीड ने दोनो पक्षों में समझौता करा दिया।
जानकारी के अनुसार अनुसार एक टैंपो सवारियां लेकर हाथरस की ओर जा रहा था। बताते है। कि जैसे ही ओटो कोतवाली चैराहे पर पहुंचा तो वहां आगे चल रही कार में टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। उधर टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। उधर कार और टैंपो चालक में मुंहवाद छिड गया। मगर सभ्रांत लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराते हुए समझौता करा दिया। इस दौरान गनीमत रही कि घटना में किस तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
