बहराइच। कोतवाली नगर का पदभार ग्रहण करते ही नवागत कोतवाल राजेश कुमार ने कोतवाली नगर में एक कार्यक्रम आयोजित कर की सभ्रांतो से मुलाकात
उत्तर प्रदेश न्यूज़/कलीम अब्बासी
इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवागत कोतवाल राजेश कुमार ने सभी सभ्रांत जनो से आगामी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील,,,वंही इस अवसर खानकाह छोटी तकिया के सज्जादानशीं सैय्यद अरशद जमाल अशरफ़ उर्फ़ रूमी मियां ने नवागत कोतवाल को नए पदभार ग्रहण करने की मुबारकबाद दी वंही सभासद मनोज कुमार मिर्ची, सभासद शकील मिर्ज़ा सुऐब अहमद, रईस अहमद , सभासद चुनाउ,हर्षित श्रीवास्तव, सईद अहमद, सभासद राजू,कालिका प्रसाद,पवन जायसवाल, के साथ ही अन्य और भी सभासदगण व समान्नित जन व नगर कोतवाली क्षेत्र के समस्त एसआईगण व महिला आरक्षी रहीं मौजूद,,,