कंधई थाना अंतर्गत किशुनगंज बाजार और कंधई बाजार में आए दिन हो रही है चोरी की घटनाएं। बेखौफ चोर आए दिन बाजार की छोटी-बड़ी दुकानों मका ताला तोड़कर कर रहे हैं चोरी।दो महीने के अंदर लगभग आठवीं चोरी की घटना।प्राप्त सूचना के अनुसार आज कंधई बाजार निवासी श्रमण कुमार उमरवैश्य उर्फ बच्चा की कंधई बाजार स्थित राम जानकी मंदिर के सामने किराने की दुकान है।जहां पर रात में चोरों ने बगल लगे सीढ़ी से दुकान में घुसकर गल्ले में रखे लगभग ₹5000 नगद,दुकान के अंदर से कुछ सामान और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे जो मोबाइल से संचालित होता था को अपने साथ उठा ले गए।पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोरी की यह पहली घटना नहीं है।इसके पूर्व भी दुकान में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है। श्रवण उमरवैश्य की दुकान कंधई थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।इसी क्रम में हम आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व कंधई थाने से महज महज 300 मीटर दूर पर स्थित दिलशाद के वेल्डिंग की दुकान से चोरों ने जनरेटर के अल्टी नेटर सहित अन्य लोहा जोड़ने के उपकरण चुरा ले गए थे।थोड़ी ही दूर पर स्थित आशीष मोदनवाल की दुकान पर भी उक्त चोरों ने कुछ दिन पूर्व चोरी की घटना को अंजाम दिया था।कुछ दिन पूर्व किशुनगंज बाजार में भी कई दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं आए दिन किशुनगंज और कंधई बाजार में घटित हो रही हैं लेकिन पुलिस अभी इन चोरों तक नहीं पहुंच पाई।हालांकि पुलिस का प्रयास जरूर रहता है लेकिन अभी तक किसी भी घटना में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त है।आज भी इस चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार श्रवण उमरवैश्य ने कंधई थाने पर लिखित रूप से दी। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा भी चुकी है लेकिन चोर अभी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं। मामला कंधई थाना क्षेत्र के कंधई बाजार से संबंधित है।
