हरदोई: हरपालपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने जा रहे भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव को पुलिस ने पलिया तिराहा पर हिरासत में लेकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता प्रमोद की रिहाई की मांग के लिए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ब्लॉक मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। ब्लॉक गेट पर जबरदस्त बैरिकेडिंग कर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी संतोष वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर प्रत्यूष पांडेय को प्रशासन के रवैये को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में डीएपी की किल्लत दूर करने की मांग की गई। आवारा गोवंशो को पशु आश्रय स्थल पहुंचाए जाने की मांग की गई। किसानों की धान खरीद के लिए क्रय केंद्र शुरू किए जाए। करीब 15 साल से पशुपालन विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक सर्वेन्द्र यादव का गैर जनपद स्थानांतरण किया जाए। बेहथर गांव के पास तटबंध ना काटा जाए। तथा मनरेगा योजना के तहत पिछले 5 वर्षो में कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन कर घपलेबाजी की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा,राम सिंह यादव,मैनुद्दीन,पुष्पेंद्र यादव, इरशाद कुरैशी,इरफान अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट -अंकित यादव