सासनी- 7 नवंबर। सासनी-विजयगढ रोड स्थित गंदे नाले के निकट एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर जुटी भीड की मदद से पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
इतवार को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम जिला अलीगढ थाना अकराबाद के गांव नगला सरताज निवासी सतीश पुत्र चंद्रप्रकाश, सचिन पुत्र रामप्रकाश, विकास पुत्र मुकेश कुमार किसी काम से हाथरस आए थे। जो काम समाप्त करने के बाद हाथरस से वापस अपने गांव जा रहे थे। बताते हे कि जैसे ही उनकी बाइक गांव नगला मिंया के निकट गंदे नाले पर पहुंची तो पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सडक पर गिर गई और बाइक सवार भी सडकपर गिरकर घायल हो गये।घटना की जानकारी होने पर खेतों में काम कर रहे किसान एवं राहगीरों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ऐंबुलेंस 108 के जरिए घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां सतीश व सचिन को गंभीर हालत होने के कारण अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं मुकेश का उपचार सासनी सीएससी में जारी है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।
