सासनी- 31 अक्टूबर। गांव बरसे के पास गाय से बाइक पर सवार सिपाही टकरा गया। जिससे वह सडकपर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
इतवार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ में बन रहे हवाई अड्डे पर तैनात सिपाही योगेन्द्र सिंह किसी काम से सासनी की ओर आया था जो हाथरस की ओर एक ढाबे पर खाना खाने जा रहा था। बताते है। कि जैसे ह ीवह गांव बरसे के निकट पहुंचा वैसे ही एक गाय ने सडक पार की जिससे वह टकराकर वह सडक पर गिरकर घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों की भीड़ जुटगई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से एंबुलेंस 108 द्वारा घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया गया। क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।
