हरदोई: सपा नेता एडवोकेट आदर्श दीपक मिश्र का सपा कार्यालय पर हुआ स्वागत, लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आदर्श दीपक मिश्र को राष्ट्रीय सचिव किया नियुक्त, सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जीतू वर्मा की अगुवाई में माला पहना कर स्वागत किया गया,
सपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने महंगाई पर भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा कि पेट्रोल,डीजल के दाम रोज 35 पैसे के हिसाब से बढ़ाये जाते है, जिससे पेट्रोल और डीजल के रेट 100 रुपये से ऊपर चल रहे है, कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव हारने के बाद वहां के मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि महंगाई की वजह से चुनाव हारे है, खाद्य पदार्थ व पेट्रोल,डीजल की महंगाई से त्रस्त जनता ने भाजपा को वोट नहीं दिया है, तो फ़ौरन प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाकर पेट्रोल,डीजल पर क्रमशः 5 और 10 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम कर जनता को राहत दी है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बैरल के रेट कम है फिर भी 35 पैसे की दर से पेट्रोल,डीज़ल पर रेट बढ़ाये जा रहे है, जनता के लिए बीजेपी सरकार मीठा जहर का काम कर रही है, अभी चुनाव में करारी हार के बाद 5 और 10 रुपये घटाये है, 15 दिनों में इससे अधिक रुपये बढ़ा देंगे और जनता कुछ जान भी नहीं पाएगी, जब 15 दिन बाद जनता का रेट पर ध्यान जाएगा तो भजपा सरकार को कोसती नजर आएगी, भाजपा जनता को मीठा जहर देने का काम कर रही है, जिला अध्यक्ष श्री जीतू वर्मा ने कहा कि खाद के लिए किसान हफ्तों लाइन में लगा रहता है, लेकिन उन्हें खाद के नाम पर लाठिया मिलती है, किसान लाइन में लगे हुए अपनी जान गवां देता है, लेकिन उन्हें बड़ा मुश्किल से खाद नसीब होती है, कहा कि सपा सरकार में किसानों को खाद समय पर मिलती थी और फसल का वाजिब मूल्य मिलता था, सपा सरकार में प्रदेश का अन्नदाता खुशहाल था, आज किसानों की फसल बिचौलिए औने -पौने दामों में खरीदते है, और कहा कि बीजेपी सरकार में अडानी -अम्बानी किसानों और गरीब जनता को लूटने का काम कर रहे है, देश और प्रदेश का किसान व आम जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहा है, सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है, प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर चुकी है.
