(रामप्रकाश राठौर)
हरदोई। अखिलेश पाठक ने शाहाबाद विकास खंड के ग्राम नस्योली डामर के मजरा बीचपुरिया में श्री रामलीला मंचन का फीता काट कर शुभारंभ किया, एवं कमेटी द्वारा अखिलेश पाठक व अरुण सिंह,जीतेंद्र सिंह,रमेश सिंह राठौर,सत्येंद्र सिंह आदि गणमान्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्री पाठक का स्वागत सत्कार किया। तथा संपूर्ण पंडाल जय श्री राम एवं अखिलेश पाठक जिंदाबाद के नारों से गुजने लगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि सर्वप्रथम आयोजकों को मैं धन्यवाद करता हूं कि वह ऐसे आयोजन जो कि मानव जीवन के लिए एक आदर्श होते हैं। ऐसे कार्यक्रम सभी के लिए कल्याणकारी होते है। और मैं भी भाग्यशाली हूं जो ऐसे सुंदर कार्य में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ। श्री पाठक ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से अयोध्या में एक भव्य दिवाली को पूरे देश ने देखा है। अयोध्या हम सब के लिए आस्था का केंद्र है, और ऐसे केंद्रों का जीर्णोद्धार हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर कर रही हैं। राम किसी वर्ग जाति अपितु समाज के नहीं हैं राम तो सबके हैं और सब का कल्याण करते हैं। आने वाले निकट भविष्य में अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त करेगा और भारत के सर्वोच्च तीर्थ स्थलों में अपना स्थान बनाएगा। ऐसी मेरी कामना है, और आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप भी अपने व्यस्ततम जीवन से समय निकालकर अयोध्या में श्री राम के दर्शन करने अवश्य जाएं। उक्त कार्यक्रम में प्रधान नरेंद्र कुशवाहा,संत कुमार,प्रताप,मानसिंह,मजिस्टर सिंह,प्रदीप कुशवाहा,सुनील दुबे, अशोक गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।