पुलिस मुठभेड़ में अर्न्तराज्यीय लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद(थाना मान्धाता )-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 22.10.2021 को थाना मान्धाता के उ0नि0 श्री धीरेन्द्र ठाकुर मय हमराह देखभाल क्षेत्र/चेकिंग में विश्वनाथगंज मोड़ पर मौजूद थे, कि मुखबिर खास द्वारा मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति गजेहड़ा पुलिया के पास मौजूद है जो कोई घटना कारित करने हेतु अपने साथियों का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान के पास पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर वहां पर मौजूद एक व्यक्ति बकुलाही नदी की तरफ तेजी से जाने लगा, संदिग्ध समझकर उसे रूकने हेतु तेज आवाज में कहा गया तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा, जिसे घेराबन्दी करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया तथा मौके से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्त द्वारा अपना नाम ऐजाज पुत्र यूसुफ नि0 खरवई देल्हूपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 405/21 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 406/21 धारा 3/25 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, एनडीपीएस एक्ट जैसे गम्भीर अपराधों के कई अभियोग विभिन्न जनपदों व म0प्र0 में पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा बताये गये तथ्यों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन व अन्य कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- ऐजाज पुत्र यूसुफ नि0 खरवई देल्हूपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
- एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर।
- 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार अभियुक्त ऐजाज पुत्र यूसुफ का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 29/18 धारा 147, 148, 149, 41, 411, 414, 307 भादवि थाना महेवाघाट़ जनपद कौशाम्बी।
- मु0अ0सं0 35/18 धारा 20/21 एनडीपीएस एक्ट थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी।
- मु0अ0सं0 64/18 धारा 394, 395 भादवि थाना गढ़़ जनपद रीवा (म0प्र0)।
- मु0अ0सं0 78/18 धारा 394, 395, 412 भादवि थाना गढ़ जनपद रीवा (म0प्र0)।
- मु0अ0सं0 281/21 धारा 382 भादवि थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज।
- मु0अ0सं0 325/21 धारा 394, 342, 411, 419, 420, 120बी भादवि थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज।
- मु0अ0सं0 332/21 धारा 307 भादवि थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री धीरेन्द्र ठाकुर, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी अरूण कुमार, आरक्षी विनय कुमार, आरक्षी हरवीर सिंह व आरक्षी नीरज कुमार थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।