*ब्रेकिंग/प्रतापगढ़।*ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार विजय धुरिया की मौत।हादसे के बाद ट्रक समेत चालक हुआ फरार। घटना की सूचना पर पहुची इलाकाई पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।मृतक विकास भवन के पास का है रहने वाला। नो एंट्री में लगातार फर्राटा भरती हैं शहर में ओवरलोड ट्रके।यातायात पुलिस की मिलीभगत से बेलगाम हैं ट्रक चालक। नगर कोतवाली के केपी कालेज के सामने की घटना
