भू माफियाओं का चकमार्ग पर अवैध कब्जा।
भू माफियाओं द्वारा चकरोड को पूरी तरह से किया गया है कब्जा।
चकरोड पर बहता है शौचालय का गन्दा पानी।
आधा दर्जन रास्ते से पीड़ित परिवार ने की जिलाधिकारी से शिकायत।
चकरोड पर पूरी तरह किया गया है अतिक्रमण घास फूस और जंगली पेड़ों को लगा कर किया गया है अतिक्रमण।
आधा दर्जन परिवारों के आने जाने का एक मात्र रास्ता है यह चकरोड।
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के परसुपुर ग्राम सभा के लहूरी बजेठी गांव का मामला ।।