अमरगढ़ पट्टी से प्रतापगढ़ जाते समय कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी मोड़ के पास पूर्णमासी स्कूल के समीप हुआ गंभीर हादसा। एर्टिगा कार UP17AT3204 खड़े ट्रक वाहन में पीछे से आकर ठोक दिया। आगे की सीट पर बैठे हुए लोग गंभीर रूप से हुए घायल। मौके पर ताला चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह मय फ़ोर्स पहुँचे घटना स्थल घायलों को भिजवा रहे जिला अस्पताल। घटना लगभग 3:30 बजे कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी मोड के पास का।।
