पार कर रही महिला को सामने से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर ।महिला गंभीर रूप से हुई घायल। सूचना पर पंहुचे तेज तर्रार चौकी इंचार्ज मदाफरपुर। स्थानीय भीड़ ने मोटरसाइकिल सहित युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।। कोहंडौर थाना क्षेत्र के सराय रजई गांव के पास की घटना ।।
