गायघाट पुल से किशोरी ने सई नदी में लगाई छलांग, दौड़े आस पास के लोग, जानकारी होते ही पहुंची पुलिस छानबीन कर निकाल बाहर, दरोगा मिथिलेश चौरसिया ने किशोरी को जीवित देख आनन फानन में अपने टीम के साथ ले गए अस्पताल, जहां पर इलाज के दौरान हुई किशोरी की मौत, मृतक किशोरी की आयु (लगभग 21वर्ष) बताई जा रही है। मामला लगभग आज दोपहर एक बजे का है, हालाकि किशोरी कहां की है पहचान को लेकर अभी नहीं मिला कोई सुराग, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।नगर कोतवाली के गायघाट पुल का मामला।
