प्रतापगढ़ में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा हैघुइसरनाथ से साइकिल से आ रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान प्रयागराज में हुई मौतमृतक का नाम जगन्नाथ कोरी पुत्र बुधू कोरी बताया जा रहा है मृतक सांगीपुर थाना क्षेत्र के पिपरी बरेंद्र गांव का बताया जा रहा हैघटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हालसांगीपुर थाना क्षेत्र के सराय दलपत गांव के पास की बताई जा रही है घटना
