जनपद में सड़क हादसों की आई बाढ़।प्रतिदिन हो रहे हादसे पे हादसे।मांधाता ब्लॉक के हरखपुर मोड़ पर रवि तिराहे के पास पलटा ऑटो रिक्शा।अचानक ऑटो चालक की तवियत बिगड़ने से पलटा ऑटो रिक्शा।इस हादसे में महिला समेत तीन को आई गंभीर चोटें।सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस। घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल।
