*
करीब आधे घंटे पहले थाना कन्धई क्षेत्र अंतर्गत मंगरौरा से दीवानगंज रोड पर उतरास गांव के समीप शंकर जी के मंदिर के पास बोलेरो सवार कुछ युवक चलती बोलेरो से एक युवक को फेंक कर फरार हो गए। युवक अपना नाम उमेश पिता मोतीलाल गौतम निवासी खूझीकला बता रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार युवक को जहर पिलाया गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम में भर्ती कराया