हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने पुनर्वास स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, वहां भर्ती बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच,दवाओं,पोषाहार एवं भोजन आदि की दी जा रही सुविधाओं के बारे जानकारी प्राप्त की, तथा उपस्थित स्टाप को निर्देश दिये कि भर्ती अति कुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये और उन्हें प्रतिदिन तय मानक के अनुरूप पोषाहार भी उपलब्ध करायें।
इसके उपरान्त उन्होने पुर्नवास केन्द्र की साफ-सफाई व्यवस्था को गहनता से निरीक्षण किया और भोजनालय आदि की व्यवस्था को भी देखने के उपरान्त निर्देश दिये कि पुर्नवास स्वास्थ्य केन्द्र एवं भोजनालय की विशेष सफाई व्यवस्था करायें और पोषण वाटिका में लगी ताजी व स्वास्थ्य वर्धक सब्जी आदि फसल की रखवाली के लिए निरन्तर देखभाल की जाये। रजिस्टर में कुछ कमियां पाई गई सीडीओ ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में रजिस्टर का कार्य पूर्ण करें, और जो भी साफ -सफाई और पेंटिंग आदि सुसज्जित नहीं है उसे पेंट कराये, तथा बच्चों के भर्ती होने व डिस्चार्ज होने के फोटो आदि लगाए, जिससे आशा आदि के खाते में पेमेंट जाने में आसानी रहे, सीडीओ श्रीमती राणा ने कहा कि जो भी अधूरे कार्य है उन्हें एक सप्ताह में पूर्ण करा ले, कहा कि एक सप्ताह के बाद पुनः निरीक्षण पर कोई खामी नहीं मिलनी चाहिए, निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा,पुर्नवास केन्द्र अधीक्षक जीएन तिवारी,सीडीपीओ अनुराग कुमार आदि उपस्थित रहे।
