हरदोई: 26 अगस्त से 27 सितंबर 2021 तक चलने वाले हरदोई स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के सहयोग से संपन्न कराया गया, इस प्रतियोगिता में 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के विभिन्न बालक बालिका वर्गों में 1) बैडमिंटन 2) फुटबॉल 3 ) एथलेटिक्स 4) ताइक्वांडो 5) वॉलीबॉल 6 ) चेस 7) केरम 8) टेबल टेनिस 9) खो- खो 10) कबड्डी 11) बास्केटबॉल 12) हॉकी और 13) जूडो के कुल 13 इवेंट कराए गए, जिसमें 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया एवं 300 खिलाड़ियों ने पदक जीते, इस प्रतियोगिता में 20 वालंटियर एवं निरंतर प्रत्येक प्रतियोगिताओं में कार्य करते रहें उक्त प्रतियोगिता को कराने में 40 ऑफिशियल ओ का सहयोग लिया गया, 1 माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में खेल को बढ़ावा देना एवं खेलों में नई ऊर्जा भरना, ताकि कोविड के उपरांत खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह बना रहे, खेलो हरदोई खेलो हर कोई के नारे के साथ अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को और भव्य स्तर पर कराने के संकल्प के साथ इस प्रतियोगिता का समापन मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा के द्वारा किया गया, इमरान डिस्ट्रिक्ट फूटबाल क्लब ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की, सीडीओ आकांक्षा राणा ने इमरान फूटबाल क्लब के ट्रेनर मुख्य आरक्षी इमरान खान व उनकी विजय टीम कों पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
