सासनी- 8अक्टूबर। गांव लुटसान में फैल रही डेंगू और अन्य बीमारियों के बचाव के लिए अभी अफसर उदासीन बने हुए हैं यहां दिन रात मरीजों की संख्या बढती जा रही है। इनके उपचार के लिए जगह न होने पर सीएचसी में चिकित्सकों ने एक ही बैड पर चार मरीजों को ड्रिप लगा दी।
बता दें कि गांव लुटसान में बीमार पडे मरीजों का अब सीएचसी में आना शुरू हो गया है। वहीं अन्य मरीज प्राईवेट चिकित्सकों से अपना उपचार करा रहे है। मगर सीएचसी में चिकित्सकों की लापरवाही और उदासीनता का नजारा देखने को मिला। जहां एक बैड पर एक मरीज और उसका तीमारदार होना चाहिए वहां चार मरीजों को चिकित्सकों ने ड्रिप लगाकर बैठने को बोल दिया। इन महिलाओंऔर युवतियों पर बुखार के कारण बैठा नहीं जा रहा था मगर फिर भी चिकित्सकों ने इन्हें दीवार के सहारे बैठकर बोतल चढवाने को बोल दिया । वहीं इनके तीमारदारों को बाहर बैठने को बोल दिया। उधर गांव में फैल रही बीमारी के भय से लोगों के घरों में चूल्हे भी नहीं जल पा रहे है। महिलाएं एक जगह एकत्र होकर बीमारी से निजात पाने कीबात करने में लगी रहती है। उधर ग्रामीणों की मानें तो गांव में फैल रही बीमारी को रोकने के लिए शासन प्रशासनिक अफसरों को स्वास्थ्य विभाग को कडे निर्देश और आदेश देकर गांव में एक निश्चित समय के लिए शिविर लगा देना चाहिए। तभी इस बीमारी से गांव को छुटकारा मिल सकता है अन्यथा गुरूवार को डेंगू से हुई चरण देवी पत्नी सूरजपाल सिंह की मौत की तरह गांव में हर रोज मौतों का सिलसिला शुरू हो सकता है।
