हरदोई। सांडी ब्लाक के परसुपूरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में दीए जलाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपोत्सव मनाया गया, स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे खुशी -खुशी अपने घर चले गए, शिक्षकों व बच्चों ने सभी के घरों में इस दीपावली खुशियों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, इस मौके पर हेड मास्टर अखिल कश्यप,अशोक कुमार शिक्षामित्र,श्रीदेवी कुशवाहा शिक्षामित्र,रेवती रसोईया व राजेश्वरी रसोईया आदि मौजूद रहे.
