हरदोई: गंभीरी बालिका इंटर कॉलेज सांडी में आज खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न हुआ, छात्र -छात्राओं ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिन बच्चों ने भाग लिया उनके नाम निम्न प्रकार हैं,
100 मीटर दौड़ में अवनीश यादव,नंदना प्रथम,देवेंद्र बानामऊ द्वितीय,मान सिंह यादव फदुल्लापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर की दौड़ में
दुर्गेश यादव प्रथम,रंजीत यादव द्वितीय,प्रवीण यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
800 मीटर दौड़ में
अवनीश यादव प्रथम,प्रशांत राजपूत द्वितीय,योगेश पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद प्रतियोगिता में अमित यादव करनपुर,सुमित प्रजापति,नंदना,पवन यादव,सुशील,नंदना,पल्लवी यादव,अलका,महिमा आदि छात्र -छात्राएं अव्वल रही।
गोला फेंक प्रतियोगिता में सुमित प्रजापति,अवनीश यादव,देवेंद्र यादव,आकाश कुशवाहा,प्रवीन यादव आदि सफल रहे।
बालिकाओं में दिव्या अवस्थी
प्रथम,महिमा सिंह द्वितीय,अलका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सम्मिलित पीके मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,ब्लैक कमांडर सांडी भैया लाल पाल,पीआरडी जवान शिवराम सिंह,विद्यालय क्लर्क पवन अवस्थी,अनिल यादव,सहायक अध्यापक संजय कुमार रामनिवास यादव आदि लोग मौजूद रहे।
