सासनी- 28 अक्टूबर। प्रतियोगिता और प्रतिष्पर्धा एक ही शब्द हैं। प्रतियोगिताओं में विजयी होता हुआ अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ समाज और देश का भी नाम रोशन करता है। सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर प्रतियोगिताओं का अयोजन कराते रहना चाहिए। जिससे बच्चे की छिपी प्रतिभा बाहर आ सके।
यह विचार रोटरी क्लब आॅफ सासनी अध्यक्ष निर्देश चंद वाष्र्णेय ने दयानंद बालिका विद्यालय में दीपावली के मौके पर आयोजित थाल सज्जा एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता के दौरान प्रकट किए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीज जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता के साथ क्लब द्वारा हैंड सैनिटाइजर, मास्क एवं हाथ धोने वाले साबुन का वितरण किया गया । दीप सज्जा प्रतियोगिता में संतोषी कुमारी ने प्रथम स्थान, शिवानी कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं गुंजन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
थाल सज्जा प्रतियोगिता में कुमारी मुस्कान ने प्रथम स्थान, दीप्ति कुमारी ने द्वितीय स्थान, एवं रचना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में बच्चों को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रज्ञा वाष्र्णेय द्वारा स्वच्छता का महत्व भी समझाया। तथा आजकल फैल रही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए भी जागरूक किया। इस उद्देश्य हेतु विद्यालय को साबुन, सैनिटाइजर, मास्क भी दिए गए। कार्यक्रम उपरांत सभी बालिकाओं को बिस्किट और पाठ्य सामिग्री बांटी गयी कार्यक्रम में सचिव यश लोहाड़िया, विपुल लोहाड़िया, विमल वाष्र्णेय, साकेत गुप्ता, सुशील गुप्ता, दिलीप अग्रवाल प्रधानाचार्य सरोज जैन, नेहा वाष्र्णेय, इत्यादि का सहयोग रहा।
