*हरदोई:* मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 02 नवम्बर 2021 को सायं 06.00 बजे बेलाताली में 11000 दीपों को एक साथ प्रकाशित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिसमे सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व आवंटित किये गये है। जिसमें घास कटिंग एवं गमलों की व्यवस्था जिला उद्यान अधिकारी, पेड़ो की सुव्यवस्थित कटिंग की व्यवस्था वन रेंज अधिकारी सदर, बेलाताली की मरम्मत व रंगाई पुताई की व्यवस्था ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव, झालर एवं लाईटिंग की व्यवस्था, परिसर की साज सज्जा खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां एवं ग्राम सचिव व प्रधान को, दीपदान हेतु स्थल का चिन्हांकन एवं सीढ़िया आदि की समुचित व्यवस्था का दायित्व जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त मनरेगा को, दीपक एवं मोमबत्ती तथा फ्लाइंग लालटेन की व्यवस्था उपायुक्त मनरेगा, डीपीआरओ, जिला समन्वयक एमबीएम को, 11000 दीपकों की सुव्यवस्थित पैटर्न निर्धारित कर जलवाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक का है.