हरदोई: नगर मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव ने सुरक्षा में लगे मुख्य आरक्षी इमरान खान को खेल एवं सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित, इमरान खान पुलिस लाइन मैदान में बच्चों कों देते है ट्रेनिंग, सैकड़ों बच्चें इमरान खान से ट्रेनिंग लेकर जीत चुके है कई पदक, मुख्य आरक्षी श्री खान अपने वेतन की रकम भी बच्चों पर करते है खर्च, अच्छे,खुशमिजाज और नेकदिल स्वाभाव के लिए जाने है इमरान खान।
