गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अर्न्तगत ग्राम सभा कुसहरा में 30 अक्टूबर की सुबह घर से स्कूल के लिये निकला छात्र कुछ देर बाद घर वापस लौटकर फांसी लगा लिया। उसकी मौत हो गई है। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची घटना की छानबीन कर रही है।
स्कूल गया था आठवीं का छात्र, कुछ देर बाद घर लौटकर आया और फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। स्वजन छात्र के खुदकुशी करने की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं।
एक घंटे बाद ही स्कूल से लौट आया था घर
मजनू चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहरा निवासी त्रिपुरारी पाण्डेय का 15 वर्षीय पुत्र शिवम पाण्डेय क्षेत्र के ही एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का विद्यार्थी था नित्य की भांति वह 30 अक्टूबर को भी शुबह आठ बजे घर से तैयार होकर स्कूल गया था। स्वजन के मुताबिक करीब एक घंटे बाद ही नौ बजे के आसपास पुनः घर वापस आ गया। बैग रखकर वह सीधे खपरैल मकान के एक कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
फंदे से लटकता मिला शव
काफी देर बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्वजन को शक हुआ। उन्होंने पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में खिडकी के रास्ते अंदर झांकर देखने पर नायलान की रस्सी से लटकता उसका शव दिखाई दिया। मृतक दो भाइयो में सबसे बड़ा था।