हरदोई:आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को नेहरू युवा केंद्र हरदोई की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार ‘स्वच्छत भारत अभियान’ के तहत “प्लास्टिक मुक्त भारत” का संकल्प के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन संकटा देवी मंदिर परिसर शाहाबाद में NYV अभिजीत दीक्षित व शिखर त्रिपाठी द्वारा अन्य युवा साथियों की मदद से किया गया । इस कार्यक्रम में अभिजीत दीक्षित एवम शिखर त्रिपाठी के साथ साथ डिंपी, फ़राज़, नवाज़ खान, मिट्ठू लाल, राहुल मिश्र, गोविंद एवम सौरभ आदि उपस्थित रहे। उक्त स्वच्छता अभियान में मन्दिर के आसपास की गंदगी को साफ कर प्लास्टिक के डिस्पर्सल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया |
