हरदोई: शनिवार को थाना समाधान का आयोजन सीओ शाहाबाद सतेंद्र सिंह व एसडीएम सौरभ दुबे की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे कोतवाली प्रांगण में आयोजित किया गया। इसके बाद फरियादी अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। जहां समाधान दिवस में कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। भूमि संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपालों को मौके पर जाकर समाधान के लिए निर्देशित किया गया। बहीं अन्य विवादों के लिए उपनिरीक्षकों को तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया गया।थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम सौरभ दुबे, सीओ शाहाबाद सतेन्द्र सिंह,उ0नि0 रमेश चंद्र सेंगर, सिरोही व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
