हरदोई: विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जायेगा, उन्होंने निर्देश दिया कि होमगार्ड कार्यालय के अंतिम हस्तांतरण की सभी औपचारिकता पूरी की जाए।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन के आवासों व तहसील शाहाबाद के नए भवन का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, यूपीपीसीएल को ककरकटा स्टेडियम के शेष निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए, पैकफेड को निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दलेलनगर व श्रीमऊ के हस्तांतरण की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए, लोक निर्माण विभाग को सड़क परियोजनाओं में तेजी लाने व समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए, सेतु निगम को अपने अधीन आने वाली परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
