जिला – गौरेला पेंड्रा मरवाही

मरवाही विधानससभा के NSUI कार्यकर्ताओ ने जशपुर व लखीमपुर खिरि में हुए सड़क दुर्घटना से मृतक व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य तथा NSUI कार्यकर्ताओं ने मौन धारण किया । साथ ही साथ घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना भी की । दरअसल हाल ही में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खिरि में किसानों को रौंदा गया था एवं छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में गांजा तश्करी कर भागते हुए दो अपराधी प्रवृति के लोगो ने अपनी कार से दुर्गाविसर्जन में शामिल समूह को रौंदा था जिसमे 04 लोगो की मृत्यु व 20 लोग घायल हो गए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो उपस्थित रहे । साथ ही सभी मरवाही NSUI कार्यकर्ता गजेंद्र पनिका ,आशीष श्रीवास ,शेषमन यादव , मनोहर रैदास, सूरज यादव, अमित जयसवाल , प्रिंस ताम्रकार, लल्लन , सुनील आदि NSUI कार्यकर्ता सम्मिलित रहे